दुल्हन ने विदाई के वक़्त शादी को किया नामंजूर


(कहानी आपको सोचने पर विवश करेगी।)


शादी के बाद विदाई का समय था, नेहा अपनी माँ से मिलने के बाद अपने पिता से लिपट कर रो रही थीं। वहाँ मौजूद सब लोगों की आंखें नम थीं। नेहा ने घूँघट निकाला हुआ था, वह अपनी छोटी बहन के साथ सजाई गयी गाड़ी के नज़दीक आ गयी थी। दूल्हा अविनाश अपने खास मित्र विकास के साथ बातें कर रहा था। विकास -‘यार अविनाश… सबसे पहले घर पहुंचते ही होटल अमृतबाग चलकर बढ़िया खाना खाएंगे…

यहाँ तेरी ससुराल में खाने का मज़ा नहीं आया।’ तभी पास में खड़ा अविनाश का छोटा भाई राकेश बोला -‘हा यार..पनीर कुछ ठीक नहीं था…और रस मलाई में रस ही नहीं था।’ और वह ही ही ही कर जोर जोर से हंसने लगा। अविनाश भी पीछे नही रहा -‘अरे हम लोग अमृतबाग चलेंगे, जो खाना है खा लेना… मुझे भी यहाँ खाने में मज़ा नहीं आया..रोटियां भी गर्म नहीं थी…।’ अपने पति के मुँह से यह शब्द सुनते ही नेहा जो घूँघट में गाड़ी में बैठने ही जा रही थी, वापस मुड़ी, गाड़ी की फाटक को जोर से बन्द किया… घूँघट हटा कर अपने पापा के पास पहुंची…।

अपने पापा का हाथ अपने हाथ में लिया..’मैं ससुराल नहीं जा रही पिताजी… मुझे यह शादी मंजूर नहीं।’

यह शब्द उसने इतनी जोर से कहे कि सब लोग हक्के बक्के रह गए…

सब नज़दीक आ गए। नेहा के ससुराल वालों पर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ा…

मामला क्या था यह किसी की समझ में नहीं आ रहा था। तभी नेहा के ससुर राधेश्यामजी ने आगे बढ़कर नेहा से पूछा — ‘लेकिन बात क्या है बहू? ???????

शादी हो गयी है…विदाई का समय है अचानक क्या हुआ कि तुम शादी को नामंजूर कर रही हो?’??????…?

अविनाश की तो मानो दुनिया लूटने जा रही थी…वह भी नेहा के पास आ गया, अविनाश के दोस्त भी।

सब लोग जानना चाहते थे कि आखिर एन वक़्त पर क्या हुआ कि दुल्हन ससुराल जाने से मना कर रही है।

नेहा ने अपने पिता दयाशंकरजी का हाथ पकड़ रखा था…

नेहा ने अपने ससुर से कहा -‘बाबूजी मेरे माता पिता ने अपने सपनों को मारकर हम बहनों को पढ़ाया लिखाया व काबिल बनाया है।

आप जानते है एक बाप के लिए बेटी क्या मायने रखती है?? ????……

आप व आपका बेटा नहीं जान सकते क्योंकि आपके कोई बेटी नहीं है।

‘ नेहा रोती हुई बोले जा रही थी- ‘आप जानते है मेरी शादी के लिए व शादी में बारातियों की आवाभगत में कोई कमी न रह जाये इसलिए मेरे पिताजी पिछले एक साल से रात को 2-3 बजे तक जागकर मेरी माँ के साथ योजना बनाते थे…

खाने में क्या बनेगा…रसोइया कौन होगा…पिछले एक साल में मेरी माँ ने नई साड़ी नही खरीदी क्योकि मेरी शादी में कमी न रह जाये…

दुनिया को दिखाने के लिए अपनी बहन की साड़ी पहन कर मेरी माँ खड़ी है…

मेरे पिता की इस डेढ़ सौ रुपये की नई शर्ट के पीछे बनियान में सौ छेद है….

मेरे माता पिता ने कितने सपनों को मारा होगा…न अच्छा खाया न अच्छा पीया…

बस एक ही ख्वाहिश थी कि मेरी शादी में कोई कमी न रह जाये…

आपके पुत्र को रोटी ठंडी लगी!!!
उनके दोस्तों को पनीर में गड़बड़ लगी

व मेरे देवर को रस मलाई में रस नहीं मिला…

इनका खिलखिलाकर हँसना मेरे पिता के अभिमान को ठेस पहुंचाने के समान है…।

नेहा हांफ रही थी…।’ नेहा के पिता ने रोते हुए कहा -‘लेकिन बेटी इतनी छोटी सी बात..।’ नेहा ने उनकी बात बीच मे काटी -‘यह छोटी सी बात नहीं है पिताजी..

.मेरे पति को मेरे पिता की इज्जत नहीं… रोटी क्या आपने बनाई! रस मलाई … पनीर यह सब केटर्स का काम है…

आपने दिल खोलकर व हैसियत से बढ़कर खर्च किया है, कुछ कमी रही तो वह केटर्स की तरफ से…

आप तो अपने दिल का टुकड़ा अपनी गुड़िया रानी को विदा कर रहे है??? आप कितनी रात रोयेंगे क्या मुझे पता नहीं…

माँ कभी मेरे बिना घर से बाहर नही निकली… कल से वह बाज़ार अकेली जाएगी… जा पाएगी?

जो लोग पत्नी या बहू लेने आये है वह खाने में कमियां निकाल रहे…

मुझमे कोई कमी आपने नहीं रखी, यह बात इनकी समझ में नही आई??’

दयाशंकर जी ने नेहा के सर पर हाथ फिराया – ‘अरे पगली… बात का बतंगड़ बना रही है…

मुझे तुझ पर गर्व है कि तू मेरी बेटी है लेकिन बेटा इन्हें माफ कर दे….

तुझे मेरी कसम, शांत हो जा।’

तभी अविनाश ने आकर दयाशंकर जी के हाथ पकड़ लिए -‘मुझे माफ़ कर दीजिए बाबूजी…मुझसे गलती हो गयी…मैं …मैं।’

उसका गला बैठ गया था..रो पड़ा था वह।

तभी राधेश्यामजी ने आगे बढ़कर नेहा के सर पर हाथ रखा -‘मैं तो बहू लेने आया था लेकिन ईश्वर बहुत कृपालु है उसने मुझे बेटी दे दी… व बेटी की अहमियत भी समझा दी… मुझे ईश्वर ने बेटी नहीं दी शायद इसलिए कि तेरे जैसी बेटी मेरी नसीब में थी…

अब बेटी इन नालायकों को माफ कर दें… मैं हाथ जोड़ता हूँ तेरे सामने… मेरी बेटी नेहा मुझे लौटा दे।’

और दयाशंकर जी ने सचमुच हाथ जोड़ दिए थे व नेहा के सामने सर झुका दिया। नेहा ने अपने ससुर के हाथ पकड़ लिए…’बाबूजी।’

राधेश्यामजी ने कहा – ‘बाबूजी नहीं..पिताजी।’

नेहा भी भावुक होकर राधेश्याम जी से लिपट गयी थी। दयाशंकर जी ऐसी बेटी पाकर गौरव की अनुभूति कर रहे थे।

नेहा अब राजी खुशी अपने ससुराल रवाना हो गयी थीं… पीछे छोड़ गयी थी आंसुओं से भीगी अपने माँ पिताजी की आंखें, अपने पिता का वह आँगन जिस पर कल तक वह चहकती थी.. आज से इस आँगन की चिड़िया उड़ गई थी किसी दूर प्रदेश में.. और किसी पेड़ पर अपना घरौंदा बनाएगी।

यह कहानी लिखते वक्त मैं उस मूर्ख व्यक्ति के बारे में सोच रहा था जिसने बेटी को सर्वप्रथम ‘पराया धन’ की संज्ञा दी होगी।

बेटी माँ बाप का अभिमान व अनमोल धन होता है, पराया धन नहीं।

कभी हम शादी में जाये तो ध्यान रखें कि पनीर की सब्ज़ी बनाने में एक पिता ने कितना कुछ खोया होगा व कितना खोएगा…

अपना आँगन उजाड़ कर दूसरे के आंगन को महकाना कोई छोटी बात नहीं। खाने में कमियां न निकाले… ।

बेटी की शादी में बनने वाले पनीर, रोटी या रसमलाई पकने में उतना समय लगता है जितनी लड़की की उम्र होती है।

यह भोजन सिर्फ भोजन नहीं, पिता के अरमान व जीवन का सपना होता है।

बेटी की शादी में बनने वाले पकवानों में स्वाद कही सपनों के कुचलने के बाद आता है व उन्हें पकने में सालों लगते है, बेटी की शादी में खाने की कद्र करें।

अगर उपर्युक्त बातें आपको अच्छी लगे तो कृपया दूसरों से भी साझा करें…. एक कदम बेटियों के सम्मान के लिए

एक दिन तुम इस दिल💓 को ठुकरा दिया

एक लड़का एक लड़की से बहुत प्यार करता था
.
लड़का :- खाना खाया बाबू ..?
.
लड़की :- नही मूड ख़राब है….
.
लड़का :- क्यों क्या हुआ बाबू …?
.
लड़की :- मै एक ड्रेस् लेना चाहती हु और मम्मी पापा पैस नही दे
रहे हे.
.
लड़का :- तो मै दिला दूंगा पागल ….
.
लड़की :- तुम कैसे दे सकते हो ..? तुम्हारे पास है इतने पैसा
.
लड़का :- तुम Tention ना लो …. और खाना खा लो बाबू
.
अगले दिन लड़का अपनी गोल्ड चैन बेचकर लड़की को ड्रेस दिला देता है
.
लड़की :- बहुत खुश होती है i love you Dear
.
और देखते देखते 4 महीने बीत जाते है और एक दिन अचानक
.
लड़की :- हम अब कभी नही मिलेगे … एक अमीर लड़के से शादी कर रही हूँ
.
लड़का :- But मै तुम्हे प्यार करता हूँ
.
लड़की :- प्यार से ज़िन्दगी नही गुजरती मेरी और भी जरूरते है और
तुम हमे कुछ नही दे सकते हो ओके गुड़ बाय और हो सके तो हमे भूल जाना.
.
लड़का :- कभी जरूरते पड़ी तो एक दिन वो चीज़ भी दे दूंगा जो
कभी सोची नही होगी ओके अपना ख्याल रखना और खुश रहना
.
और लड़की 2 वीक बाद रिच लड़के से शादी कर लेती है और
.
धीरे-धीरे 2 साल गुजर जाते है पर लड़का तब भी उस लड़की के पल पल की खबर रखता और एक दिन लड़की की तबियत ख़राब हो जाती है और उसे hospital ले जाया जाता है
.
Doctor :- हमें इसे नही बचा पायेगे इसे और बचाने के लिए किसी को अपना हार्ट देना होगा
.
3 घण्टे बाद लड़की को होश आ जाता है ओर
.
लड़की :- पापा कैसे बच गयी मै किसने मुझे अपना हर्ट दिया?
.
लड़की का बाप वाही जो तुम्हे पागलो की तरह प्यार करता
था ये letter पढ़ लो
.
( उस latter मै लिखा था एक दिन तुम इस दिल💓 को ठुकरा दिया
था और आज वाही दिल तुम्हारे सीने मै धड़क💓💓 रहा है अब इसे कैसे
ठुकराओ.गी….

Written by – Bajirao Vivek

Dream 11 Tips || Fantasy Cricket Tips || @Glamour_Fantasy ||

दोस्तो क्या आप सभी Dream 11 खेलते हो और उस में हार हार कर आप परेशान है, तो एक बार आप हम पर भी भरोसा कर लो

आप उपर कि तस्वीर में देख सकते हो कि हमारा Grand Leauge में रैंक 5 है और हमने 10,000 हजार रुपया जीता है। मैं और भी कुछ तस्वीर यहां पर डाल रहा हूं आप देख सकते हो
दोस्त अगर आप भी Small Leauge या Grand leauge की टीम चाहते हो तो हम आपको ये टीम देंगे सिर्फ और सिर्फ 2000 हजार रुपया महीना पर और जीतने कि ग्रांटी हम देते है । दोस्तो विश्वास पर तो दुनिया कायम है,और हा वैसे भी तो आप हार ही रहे हो न तो फिर एक बार हमपर भी विश्वास दिखा दो ।

कुछ लोग कहेंगे ही आप जीत रहे ही हो तो आप पैसे क्यों ले रहे हो

तो दोस्तो मैं बता दू कि जो चीज फ्री में मिलता है न उसकी कोई इज़त नहीं करता है और साथ ही जब हम आपको फ्री में टीम देंगे तो ये भी ही सकता है कि Rank Clash हो जाए और आपका Loss हो जाए

दोस्तो एक Simple सा बात अगर आप हर महीना में मेरे Team से 50,000 – 100,000 रुपया महीना कमा रहे हो तो आपको 2,000 रुपया देने में क्या जा रहा है । आप ही सोचो

Continue reading “Dream 11 Tips || Fantasy Cricket Tips || @Glamour_Fantasy ||”

ऑनलाइन चैटिंग करने के फायदे

आज हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन चैटिंग करने के क्या फायदे  है ।


  यदि आप किसी लड़के / लड़की से (Facebook,Instagram) online Chating करते हो तो 25% संभावना है कि आप आगे चलकर उस लड़के/लड़की से शादी कर लोगे पर क्यों ?

Fact  क्या आप जानते है कि ऑनलाइन चैटिंग करने वाले लवर्स में 25% आगे चल कर शादी कर लेते है ।

    

जब आप किसी से ऑनलाइन चैटिंग करते हो तो आप लोग लॉन्ग रिलेशन शिप में रहते हो और साइंस कहता है कि जब आप लॉन्ग रिलेशन शिप में रहते हो तो आप एक दूसरे से अधिक प्यार करने लगते हो क्यों कि


                          आप उसके छोटी छोटी बातो पर ध्यान रखते हो जैसे कि (खाना,Reply क्यों नहीं दिया etc) और छोटी सी बात को लेकर नाराज हो जाना यदि Science की माने तो जिस Couple में छोटी छोटी सी बात को लेकर झगड़ा होता है उनका Relaction शिप उतना ही मजबूत होता है ।

Follow On Instagram

Follow On Facebook

Follow On Twitter